कोरोना में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi in Corona)

 कोरोना में गणेश चतुर्थी  (Ganesh Chaturthi in Corona)


लेकिन कोरोना के कारण भव्य आयोजनों पर रोक लगाई गई है कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अनेक राज्यों में गणपति उत्सव मनाया जा रहा है | इस बार कोरोना के चलते भव्य आयोजन नहीं होंगे | श्री गणेश के आगमन और विसर्जन का जुलूस कार्यक्रम नहीं होंगे | बीएमसी की गाइडलाइन के मुताबिक मुंबई में 19 पंडालों को गणपत पंडाल लगाने की अनुमति मिली है |ज्यादातर श्रद्धालुओं को मूर्ति विसर्जन घर पर ही करने की कोशिश करनी चाहिए |

Read more - Happy Ganesh Chaturthi (शुभ गणेश चतुर्थी)




श्रद्धालु जनों को  मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है |2 सालों से कोरोना के कारण गणेश मूर्तियों की दुकानों पर भीड़ नहीं दिख रही है, और ना ही बिक्री हो रही है | लेकिन यह पूरे देश में वैसे तो धूमधाम से मनाया जाता है | मगर यह महाराष्ट्र का खास त्यौहार है | सबसे बड़ा त्यौहार कोरोना  के चलते तो त्यौहार की रौनक बहुत ही कम है | लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं हुआ है | उद्धव ठाकरे सरकार के तहत यह गाइडलाइंस जारी है संभावित कोविड-19 की ‘तीसरी लहर’ को देखते हुए, राज्यसरकार ने मंगलवार को एक विस्तृत अधिसूचना जारी कर सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियों की ऊंचाई 4 फीट और घरेलू पूजा के लिए 2 फीट तक सीमित कर दी है.

Post a Comment

5 Comments